ग्वार में लगा 6 फीसदी का ऊपरी सर्किट! आगे कितनी तेजी ?

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री कमोडिटी न्यूज़ 16 नवंबर 2022: NCDEX वायदा कारोबार में आज लगातार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में Guar Gum एवं Guar Seed की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। ग्वार गम ओए ग्वार सीड दिसंबर और जनवरी वायदा अनुबंध की कीमतों में 6 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगा. इससे पहले सोमवार को भी 6 फीसदी का सर्किट लगा था, हालांकि कल 4 फीसदी की तेजी के बाद शाम के सत्र में हल्की गिरावट देखने को मिली थी।

NCDEX पर आज ग्वार गम और सीड के दाम की बात करें तो ग्वार गम दिसंबर वायदा अनुबंद 6% यानी 668 रुपये की जोरदार तेजी साथ 11808 रुपये के स्तर पर पहुंच गया जबकि ग्वार सीड दिसम्बर वायदा अनुबंद करीब 5.90% की तेजी के साथ 5783 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच गया।

Strong Rise in Guar NCDEX

हाजिर मंडियों में ग्वार का भाव 16 नवंबर

सूरतगढ़ मंडी में आज ग्वार भाव 5751
अनूपगढ़ मंडी में ग्वार का रेट 5625
रायसिंहनगर मंडी में ग्वार 5662
रावला मंडी में ग्वार 5700
नोहर मंडी में ग्वार 4900-5355
रावतसर मंडी में ग्वार 5400
श्री गंगानगर मंडी में ग्वार 5100 से 5325
जैतसर मंडी में ग्वार का भाव 5351
बीकानेर मंडी ग्वार 5400 (+100) गम 11300 (+500)
ऐलनाबाद मंडी में ग्वार 4600-5350
आदमपुर मंडी में ग्वार 5511

इसे भी देखें : मंडी भाव 16 नवंबर 2022: नरमा ग्वार सरसों मूंग मोठ चना तिल गेहूं जौ बाजरी के ताजा प्राइस

आज मेड़ता गवार की आमदनी 9500 कट्टो की रही
देश में आज अभी सांय 4:02 बजे तक टोटल गवार की आमदनी 44444 बोरी की रही । आज गम पाउडर में टोटल कामकाज 1000 टन का हुआ । ( गम का व्यापार ज्यादा गुजरात वह जोधपूर )

दिसंबर गम 6% UC के बाद 200 तेज की रंगत
जोधपुर रेड्डी गम 12000 ( सर्कीट के बाद 200 तेज )
ग्वार विशेषज्ञ श्री कन्हैया लाल चांडक

यहाँ देखें: हाजिर मंडियों में ग्वार में तेजी जारी, जानिए तेजी की क्या है वजह

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now