जयपुर 4 अक्टूबर: बढ़ी हुई कीमतों में तेल मिलों की मांग कमजोर होने से शाम के सत्र में गुरूवार को सरसों के दाम (Mustard prices) कमजोर हुए। हालांकि जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव सुबह के सत्र में 25 रुपये बढ़कर 7,075 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे, लेकिन शाम के सत्र में हाजिर बाजारों में भाव 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल तक कमजोर हुए।
अगर बात करें जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरूवार को 10-10 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1468 रुपये और 1458 रुपये प्रति 10 किलो हो गई, हालांकि शाम के सत्र में इन भाव में ग्राहकी कमजोर हुई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2575 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।
विदेशी बाज़ारों के स्थिति
जानकारों के मुताबिक़ मलेशियाई सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद मलेशियाई पाम तेल के दाम कमजोर हो गए। उधर रूस द्वारा काला सागर से फिर से अनाज निर्यात शुरू होने की संभावना से शिकागों में भी सोया तेल के भाव कमजोर हो गए। रूस द्वारा काला सागर से फिर से खाद्य तेलों का निर्यात शुरू करने से कारोबारियों की मांग पहले की तुलना में कम हो गई है, तथा आयातक इंतजार करों एवं देखो की नीति अपना रहे हैं। इसलिए विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर दबाव बना रहने से घरेलू बाजार में भी कीमतों पर दबाव रह सकता है।
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी सुबह के सत्र में तेज खुला था, लेकिन अन्य बाजार में दाम घटने के साथ ही मलेशियाई सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से शाम के सत्र में गिरावट आई।
जनवरी डिलीवरी के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतों में शाम के सत्र में 62 रिगिंट यानी 1.4 फीसदी की गिरावट आकर भाव 4,435 रिगिंट पर प्रति टन रह गए। इस दौरान शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल की कीमतें 0.55 फीसदी कमजोर हुई।
राजस्थान हरियाणा की हाजिर मंडियों में सरसों का क्या भाव क्या रहा ?
नोहर सरसों का भाव 6550 रुपए/क्विंटल, रावतसर सरसों का भाव 6589 रुपए/क्विंटल, श्रीगंगानगर सरसों का भाव 6650 रुपए/क्विंटल, संगरिया सरसों का भाव 6555 रुपए/क्विंटल, रायसिंहनगर सरसों का भाव 6610 रुपए/क्विंटल, अनूपगढ़ सरसों का रेट 6450 रुपए/क्विंटल, केसरीसिंहपुर सरसों का भाव 6430 रुपए/क्विंटल, श्री करणपुर सरसों का भाव 6394 रुपए/क्विंटल, सूरतगढ़ सरसों का भाव 6190 रुपए/क्विंटल, पदमपुर सरसों के दाम 6400 रुपए/क्विंटल, पीलीबंगा सरसों का भाव 6370 रुपए/क्विंटल, सादुलपुर सरसों का प्राइस 6200 रुपए/क्विंटल, सादुलशहर सरसों का भाव 6501 रुपए/क्विंटल, जैतसर सरसों का भाव 6200 रुपए/क्विंटल, देवली सरसों का भाव 6600 रुपए/क्विंटल, ऐलनाबाद सरसों का भाव 6350 रुपए/क्विंटल, सिरसा सरसों का भाव 6350 रुपए/क्विंटल का रहा .
इसे भी पढ़े : मंडी भाव 3 नवंबर 2022: आज के हाजिर मंडियों में फसलों के ताजा रेट क्या रहे? यहाँ देखें
सरसों की दैनिक आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक गुरूवार को बढ़कर 3.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि बुधवार को इसकी आवक 3.25 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 1.25 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 40 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 55 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 30 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 75 हजार बोरियों की आवक हुई।