जयपुर 3 अक्टूबर: विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के दाम तेज बने रहने से घरेलू बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन सरसों के दाम तेज रहे। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 100 रुपये तेज होकर 7,050 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक 3.25 लाख बोरियों के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 14-14 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1458 रुपये और 1448 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 50 रुपये तेज होकर 2575 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गई।
सूत्रों के अनुसार रूस ने काला सागर से फिर से अनाज निर्यात शुरू करने की घोषणा की है। तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले यूक्रेनी अनाज निर्यात सौदे में रूसी भागीदारी बुधवार को फिर से शुरू हो गई है। इससे विश्व बाजार में खाद्य तेलों की आपूर्ति फिर से सुनिश्चित होने से विदेश के साथ ही घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में कमी आने की आशंका है। इसका असर सरसों की कीमतों पर भी पड़ेगा।
विदेशी बाजारों का हाल
मलेशियाई पाम तेल वायदा बुधवार को लगातार तीसरे सत्र में 12 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएमडी पर जनवरी डिलीवरी के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतों में 167 रिगिंट यानी 3.94 फीसदी की तेजी आकर भाव 4,400 रिगिंट पर प्रति टन हो गए। हालांकि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल की कीमतें 0.57 फीसदी कमजोर हुई।
हाजिर मंडियों में सरसों का क्या भाव चल रहा है ?
नोहर में सरसों का रेट 6470 रुपए, संगरिया में सरसों का रेट 6451 रुपए, केसरीसिंहपुर में सरसों का भाव 6399 रुपए, श्री गंगानगर में सरसों का दाम 6340 रुपए, पदमपुर में सरसों का रेट 6383 रुपए, जैतसर में सरसों का रेट 6270 रुपए, पीलीबंगा में सरसों का रेट 6226 रुपए, रायसिंहनगर में सरसों का रेट 6460 रुपए, अनूपगढ़ में सरसों का रेट 6340 रुपए, देवली में सरसों का रेट 6750 रुपए, ऐलनाबाद में सरसों का रेट 6380 रुपए, आदमपुर में सरसों का रेट 6599 रुपए, भट्टू में सरसों का रेट 6599 रुपए रुपये प्रति क्विंटल का रहा ।
सरसों की दैनिक आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बुधवार को भी 3.25 लाख बोरियों की हुई, जबकि मंगलवार को भी इसकी आवक इतनी ही बोरियों की ही हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 1.25 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 35 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 50 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 25 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 75 हजार बोरियों की आवक हुई।