Mustard Price (Sarso Teji Mandi Report Oct 22, 2022): बढ़े भाव में तेल मिलों की मांग सीमित होने से घरेलू बाजार में शुक्रवार को सरसों के दाम स्थिर हो गए। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 6,800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 1-1 रुपये नरम होकर भाव क्रमशः 1413 रुपये और 1403 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2450 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।
ये रहे हाजिर मंडियों में सरसों के दाम
नोहर सरसों का भाव 5500 से 6300 रुपए, श्री गंगानगर 5581 से 6152 रुपए, संगरिया 3200 से 6125 रुपए, हनुमानगढ़ 5751 रुपए, सादुलपुर 6000 रुपए, रायसिंहनगर 5440 से 6326 रुपए, रावला 5505-6210 रुपए, केसरीसिंहपुर 5600 से 6280 रुपए, श्री करणपुर 6154 से 5800 रुपए, पीलीबंगा 6050 से 6214 रुपए, पदमपुर 5371 से 6111 रुपए, अनूपगढ़ 5380 से 6110 रुपए, देवली 5400 से 6550 रुपए, ऐलनाबाद 5025 से 6150 रुपए, आदमपुर 6373 रुपए, अबोहर 4550 से 6005 रुपए /क्विंटल का रहा .
विदेशी बाजारों में सीमित तेजी बनने का अनुमान
व्यापारियों के अनुसार इंडोनेशिया के साथ ही मलेशिया में प्रतिकूल मौसम का असर आगामी महीनों में पाम तेल के उत्पादन पर पड़ेगा, हालांकि कमजोर रिगिंट एवं निर्यात भी उम्मीद से कम रहने की आशंका से विश्व बाजार में इसके भाव में सीमित तेजी बनने का अनुमान है।
घरेलू बाजार में ब्रांडेड तेल कंपनियों की मांग शुक्रवार को भी बनी रही, तथा अधिकांश मिलों ने खरीद कीमतों में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की।
जानकारों के अनुसार, प्रमुख उत्पादक देशों में अत्यधिक बारिश से पाम तेल का उत्पादन कम होने और जैव ईंधन में इसके उपयोग की मांग बढ़ने से पाम तेल की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी और भी होने का अनुमान है। पाम तेल की कीमतें लगातार पांचवे महीने में तेज हुई, हालांकि मार्च की तुलना में दाम अभी भी नीचे हैं।
माना जा रहा है कि प्रमुख पाम तेल उत्पादक एवं निर्यातकों देशों इंडोनेशिया और मलेशिया में प्रतिकूल मौसम की मार फसल पर पड़ी तथा निर्यात में बढ़ोतरी हुई तो फिर इन देशों में पाम तेल की इन्वेंट्री कम करने में मदद मिलेगी।
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर जनवरी डिलीवरी के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतों में 4 रिगिंट, यानी की 0.09 फीसदी की तेजी आकर भाव 4,100 रिगिंट प्रति टन रह गए। उधर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबीओटी) पर सोया तेल की कीमतें जनवरी महीने के वायदा में 0.01 फीसदी कमजोर थी।
सरसों की दैनिक आवक इस प्रकार रही
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शुक्रवार को 3.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि गुरूवार को भी इसकी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 1.40 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 40 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 60 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 30 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 65 हजार बोरियों की आवक हुई।