सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 10 अक्टूबर 2022 (Mustard Price Weekly Bullish Bearish Report): बीते सप्ताह सरसों में तेजी दर्ज की गई, सोमवार को जयपुर सरसों 6200 रुपये पर खुला जोकि शनिवार शाम को 6500 रुपये पर बंद हुआ ।बीते सप्ताह के दोरान सरसों में प्लांट बालो की अच्छी मांग निकलने से +300 रुपये कुन्टल मजबूत हुआ। इसे देखें : हाजिर मंडियों के सरसों के ताज़ा भाव यहाँ देखें
पिछले साप्ताहिक रिपोर्ट में हमने स्पष्ट रिपोर्ट दिया था की सरसो में मौजूदा स्तरों से अधिक मंदी नहीं, साथ ही दिवाली तक स्टॉक होल्ड करने की राय दी थी । रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह सरसो में उछाल देखने को मिला, इंडस्ट्री के प्रतिनिधि इस सप्ताह वित्त मंत्री से मिलकर तेल-तिलहन पर लगे स्टॉक लिमिट को हटाने और वायदा कारोबार शुरू करने का निवेदन किया।
सरसो में तेजी का मुख्य कारण विदेशी बाजारों में तेजी, और नयी फसल की बुवाई में देरी की सम्भावना रही । राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश से जानकारों का मानना है की बुवाई में 10-15 की देरी हो सकती है।
पाम और सोया तेल में तेजी के चलते सरसो तेल के साथ अंतर कम हुआ कम अंतर होने से सरसो तेल का भाव 5 रूपए/किलो तक बढ़ गया। विदेशी बाजारों की तेजी और दिवाली की डिमांड ने सरसो और सरसो तेल को दिया सहारा।
बुवाई की शुरुआत में बारिश के चलते देरी और विदेशी बाजारों से समर्थन मिलने पर सरसो में 200 रूपए की और तेजी आ सकती है। बुवाई के बाद मौसम की चाल, स्टॉक में कम होने की रिपोर्ट से दिसंबर मध्य से फिर सरसो में मजबूती आ सकती है। जिन्होंने स्टॉक होल्ड किया है अब उछाल में 50% से ज्यादा स्टॉक निकालकर मुनाफावसूली करें। नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।