जयपुर 21 सितंबर : बीते काफी दिनों से सरसों की कीमतों (Mustard Price) में उठापटक देखने को मिल रही है । तेल मीलों की कमजोर मांग के चलते कल जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 6,450 से 6,475 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। जबकि सलोनी शमशाबाद और बीपी आयल मिल ने 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी के साथ खरीदारी की ।
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी (Mustard Oil Kachi Ghani) का रेट कल 5 रुपये कमजोर होकर क्रमशः 1293 रुपये एवं एक्सपेलर (Expeller) का रेट 5 कम होकर 1283 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल (Mustard Cake) की कीमतें 20 रुपये कमजोर होकर 2400 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई।
इससे पहले सोमवार को कई ब्रांडेड तेल कंपनियों ने सरसों को उंचे दाम पर खरीदा था। लेकिन तेल की मांग कमजोर रहने से मंगलवार को सरसों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई ।
सरसों का भाव 20 सितंबर
स्थानीय मंडियों में सरसों के दाम (Mustard Price Today) इस प्रकार रहे :- आगरा बीपी 6900 (-50), आगरा शारदा 6800 (-100), शमसाबाद 6950 (-50), दिगनेर 6950 (-50), अलवर 6950 (-50), कोटा 6900 (-50), आगरा 6900 (-50), जयपुर 6450/6475, दिल्ली 6200/6250, पोरसा 5725, बरवाला 5700, हिसार 5800, बीकानेर 5400-5700, आदमपुर 5700, गोयल कोटा 6400, बारां 5300-5980, देवास 5500-5700, जबलपुर 4800-5550 भरतपुर लोकल 6081 (-19), कामा /कुम्हेर/नदबई /डीग/ नगर 6081 (-19), अलवर 6150/6200, कोटा 5700/5900 (-100), सुमेरपुर 6250/6275 (-20), नागौर 5900/6000, बीकानेर 5400/5700, डीसा 5350/5555, बिलाड़ा 5500, देई 5740, मंडावरी 5985, पदमपुर 5796, श्रीगंगानगर 5900, संगरिया 5901, नोहर 6200, रायसिंहनगर 5755, केसरीसिंहपुर 5750, रावला 6000, नोखा 5500, श्री विजयनगर 5896 बरवाला 5650/5700, गंगापुर 6200, लाखनी 5550/5675, थराद 5650/5850 धनेरा 5500/5855 नैनावा 5500/5750, विसनगर 5500/5675, गुंदरी 5500/5655, थारा 5350/5650, पटना 5400/5650, जोधपुर 5500/6300, अलीगढ़ 5650/5700, मेड़ता सिटी 6000, खैरथल 6121, अबोहर 5880, मथुरा 6000 रुपये प्रति क्विंटल .
विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की स्थिति
विदेशी बाजार में आज खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा। मलेशिया में पाम तेल के दाम शाम के सत्र में तेज हुए, लेकिन डालियान के साथ ही शिकागों के इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में सोया तेल के दाम कमजोर हो गए।
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर दिसंबर महीने के वायदा में क्रूड पाम तेल (Crude Palm Oil Futures-FCPO) की कीमतें आज +17 रिगिंट की तेजी के साथ 3,754 रिगिंट प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही है। लगातार तीन कार्य दिवसों की गिरावट के बाद इसके भाव में सुधार आया।
वैश्विक स्तर पर, डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 1.6 फीसदी गिर गया, जबकि इसका पाम तेल अनुबंध 3.2 फीसदी तक कमजोर हुआ। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड, सीबीओटी पर सोया तेल की कीमतें आज इलेक्ट्रॉनिक व्यापार में 0.2 फीसदी नीचे थी।
सरसों में तेजी कब तक आएगी ?
जानकारों के अनुसार भारत में त्योहारी सीजन में तेल की मांग बढ़ने के कारण पाम तेल उत्पादों में आयात बढ़ने की संभावना से मलेशिया में दाम बढ़े है। इससे घरेलू बाजार में भी इनकी कीमतों में हल्का सुधार आ सकता है, लेकिन फिलहाल बड़ी तेजी के आसार अभी नहीं बन रहे।
सरसों की कुल आवक (राज्यवार)
देशभर की उत्पादक मंडियों में मंगलवार को सरसों की दैनिक आवक 2.15 लाख बोरियों की हुई, जबकि सोमवार को भी आवक इतनी ही लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 95 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 35 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 15 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 40 हजार बोरियों की आवक हुई।
नोट: किसी भी प्रकार का कोई भी व्यापार अपने स्वयम के विवेक से करें. धयवाद