महीने भर में Guar Gum का भाव 18% उछला, क्या Guar में आएगी तेजी? देखें तेजी मंदी रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली : लम्बे समय से स्थिर चल रहे ग्वार की कीमतों में बीते कुछ दिनों से हलचल देखने को मिल रही है . जी बिजनेस पर हाल ही में ग्वार की कीमतों को लेकर हुई चर्चा के मुताबिक़ महीने भर में Guar Gum का भाव 18 फीसदी तक बढ़ चुका है.

अगर राजस्थान की हाजिर मंडियों में ग्वार के भाव (Guwar bhav) की बात करें तो कल प्रमुख मंडियों में ग्वार के भाव इस प्रकार से रहे :- नोहर मंडी में ग्वार का भाव 4886 रुपए, रावतसर 4700 रुपए, संगरिया 4300 रुपए, श्रीगंगानगर 4550 रुपए, पीलीबंगा 4431 रुपए, सादुलशहर 4500 रुपए, श्री विजयनगर 4636 रुपए, अनूपगढ़ 4645 रुपए, जोधपुर ग्वार 5050 रुपए, जोधपुर मंडी में ग्वार गम का भाव 9950 रुपए प्रति क्विंटल का रहा .

NCDEX Guar Price 09-09-2022

अगर NCDEX वायदा कारोबार की बात करें तो हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 9 सितंबर को सितंबर वायदा ग्वार गम सुबह तेजी 40 रुपए की तेजी के साथ खुला जोकि शाम को 73 रुपए की गिरावट के साथ 9710 पर बंद हुआ , जबकि सितंबर वायदे के लिए ग्वार सीड 06 रुपए की गिरावट के साथ खुला जो शाम को 29 रुपए टूटकर 4995 पर बंद हुआ .

CommoditiesExpiryLast PriceNetChngChngOpenHighLowClose
GUARGUM520SEP20229710-73-0.759823990096509783
GUARGUM520OCT20229835-55-0.5699251002097509890
GUARGUM518NOV2022100951721.731009510095100959923
GUARSEED1020SEP20224995-29-0.585018506949605024
GUARSEED1020OCT20225051-31-0.615080512750205082

क्या Guar में आएगी तेजी?

सितंबर महीने में बारिश नही होने की वजह से राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर जिले के बारानी इलाकों में ग्वार की फसल लगभग पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. जबकि हरियाणा के कई इलाकों में बीते महीने भारी बारिश के चलते फसलों को भरी नुकसान हुआ है . ऐसे में इन इलाकों में ग्वार के उत्पादन में भारी कमी देखने को मिलेगी . जबकि पश्चिमी राजस्थान में भी सितम्बर माह में कमजोर बारिश के चलते फसल पकान अच्छे से नहीं हो पायेगा और उत्पादन में कटौती देखने को मिलेगी.

ग्वार फसल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में ग्वार की कीमतों में हल्की तेजी आने की उम्मीद है . अब कितनी तेजी आ पाएगी ये तो ग्वार का उत्पादन और मांग ही तय करेगी . लेकिन फिलहाल गिरावट की कोई संभावना नजर नहीं आ रही . व्यापार अपने विवेक से करें .

इसे भी पढ़े : बारिश नहीं होने से ग्वार, मूंग, मोठ, बाजरा की फसल को भारी नुकसान, अभी नहीं हुआ नुकसान का सर्वे, किसान चिंतित

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now