Mustard Mandi Price: जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 20-20 रुपये की गिरावट के साथ क्रमशः 1302 रुपये और 1291 रुपये प्रति 10 किलो पर पहुंच गई। हालांकि कल सरसों खल की कीमतें में कोई बदलाव नहीं हुआ भाव 2450 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर बने रहे ।
वैश्विक स्तर पर पाम तेल की कीमतों में गिरावट आने से घरेलू बाजार में कल सरसों की कीमतों में 50 से 150 रुपए प्रति क्विंटल तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये कमजोर होकर 6,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि अलवर कोटा सलोनी का भाव 150 रुपए कम होकर 6900 रुपए पर पहुँच गया। इसे देखें : देशभर की अन्य सभी सरसों मंडियों के भाव यहाँ पर देखें
इस सप्ताह के शुरूआती दो दिनों में खाद्य तेलों के बाजार को हल्की मजबूती मिली, लेकिन बुधवार को सोया, पाम, सरसों, कॉटन वॉश और सूरजमुखी तेल में फिर गिरावट बढ़ी, वहीं मूंगफली तेल में मामूली सुधार आया और शेष तेल तिलहन में भी अस्थिरता का माहौल रहा।
विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट
अर्जेंटीना में सोयाबीन के उत्पादन बढ़ने के अनुमान से शिकागो वायदा लगभग एक प्रतिशत गिरकर 13.85 डॉलर प्रति बुशल तक आ गया। ब्राजील में भी सोयाबीन की अच्छी फसल के कारण सोया कंप्लेक्स के वायदे में गिरावट आ रही है। इन कारणों से बुधवार को सोया तेल में ही सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई ।
विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में लगातार गिरावट की स्थिति बनी हुई है। जानकारों के अनुसार मलेशिया और इंडोनेशिया में जहां पाम तेल उत्पादों की इन्वैंट्री लगातार बढ़ रही है, वहीं कोविड-19 के कारण चीन की आयात मांग प्रभावित हुई है।
सूत्रों के अनुसार मौसम अनुकूल होने से जहां पाम तेल के प्रमुख उत्पादक देशों इंडोनेशिया और मलेशिया में उत्पादन बढ़ने का अनुमान है, वहीं निर्यात में कमी आने की आशंका से विश्व बाजार में पाम तेल के साथ ही सोया तेल की कीमतों पर दबाव बना रहने का अनुमान है।
रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड के आंकड़ों से पहले इन्वेंट्री 2.03 मिलियन टन होने का अनुमान जारी किया है। साथ ही सोया तेल के प्रमुख आयातक चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से भी मांग प्रभावित होने का डर है।
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी के नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतों में 93 रिगिट यानी की 2.45 फीसदी की गिरावट आकर भाव 3704 रिगिंट प्रति टन पर बंद हुए।
शिकागों में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में आज सोया तेल की कीमतों में शाम के सत्र में 0.4 फीसदी की गिरावट आई।
सरसों की कुल आमदन
देशभर की मंडियों में बुधवार को सरसों की दैनिक आवक 2.25 लाख बोरियों की हुई, जबकि मंगलवार को भी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 95 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 40 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 40 हजार बोरियों की आवक हुई।