सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (5 सितंबर), इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, देखें ताजा रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट 5 सितम्बर 2022 (Soybean Price Weekly Bullish Bearish Report): पिछला सप्ताह की शुरुआत (सोमवार) में महाराष्ट्र सोलापुर 5960 रुपये पर खुला था जोकि शनिवार शाम को 5640 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन प्लांट की मांग कमजोर रहने से -320 रूपये कुन्टल की गिरावट देखने को मिली । सोयाबीन नयी फसल के बड़े आकार और कमजोर डिमांड से इस सप्ताह भी सोयाबीन में गिरावट। बीते सप्ताह बिकवाली बढ़ने से सोयाबीन के भाव 300/350 रूपए/क्विंटल टूटे।

सोपा ने सर्वे किया और अपनी रिपोर्ट में फसल स्थिति नार्मल से अच्छे कंडीशन में बताया, अधिकांश फसल फूलने और फली बनने की अवस्था में हैं। सोयाबीन के खेत ज्यादातर खरपतवार मुक्त होते हैं और कोई कीड़ों या बीमारियों का हमला नहीं हुआ है। हालांकि अत्यधिक और लगातार बारिश के कारण महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पानी भरा है, निचले इलाकों में पानी भरने से पत्तियां पीली पड़ गयी हैं और कुछ नुकसान हो सकता है।

इन क्षेत्रों में फसल और उपज को भी नुकसान होता है, पीला मोज़ेक किसी भी राज्य में एक बड़ी चिंता का विषय नहीं है, यदि सितंबर में मौसम अनुकूल रहता है और मौसम में अचानक और महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होता है, तो उम्मीद करते हैं इस साल सोयाबीन की अच्छी फसल रहेगी।

कीर्ति प्लांट के भाव ने जब से अपने सपोर्ट 6300 को तोड़ा है तब से गिरावट बढ़ गयी है, यहाँ से अगला सपोर्ट 5250 जो की पिछले साल अक्टूबर में दिखा था। पिछले वर्ष नयी फसल के आवक के बावजूद सोयाबीन के भाव 5250 से बढ़कर 8000 तक पहुंच गयी थी।

पिछले वर्ष कैरी फॉरवर्ड स्टॉक कुछ नहीं होने से नयी फसल की डिमांड अच्छी थी, इस वर्ष कैरी फॉरवर्ड अधिक होने से नयी फसल की डिमांड अनिश्चित है, हालाँकि जानकारों का मानना है की इस सीज़न भी सोयाबीन के भाव एक बार 1000/1500 रूपए जरूर बढ़ेंगे। आवक बढ़ने पर अगर भाव 400/500 रूपए और टूटते हैं तो उन स्तरों पर नयी खरीदारी कर सकते।

पाम की तुलना में सोया तेल का सेंटीमेंट बेहतर

पाम में 10 से 15 रूपए की साप्ताहिक गिरावट आयी सोया तेल के भाव में 2-3 रूपए/किलो की ही गिरवाट दर्ज की गयी। अगस्त महीने में सोया तेल का आयात जुलाई की तुलना में घटा, महीने में 2.43 लाख टन सोया तेल का आयात हुआ। आयात पड़तक घटने से सोया तेल आयात 50% से अधिक कम हुआ।

सीबीओटी सोया तेल KLC की तुलना में अधिक मजबूत है जिसकी वजह से सोया तेल को सहारा मिल रहा है, सीबीओटी सोया तेल टेक्निकल चार्ट (CBOT Soya Oil Technical Chart Analysis) पर मजबूत दिख रहा है और 70 के स्तर के ऊपर निकलने पर अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। घटे भाव पर सोया तेल में डिमांड (demand for soya oil) निकलने से सप्ताह अंत प्लांटों ने सोया तेल के भाव बढ़ाये।

शार्ट कवरिंग (Short Covering) के चलते सोया तेल में एक अस्थायी उछाल देखने को मिल सकता है। सोया तेल अपने सपोर्ट 1160 के करीब है इसलिए अभी वेट एंड वाच (wait and watch) करें। ऊपरी स्तरों पर मांग अटकने और लोकल सोयाबीन की नयी फसल आने से तेजी का टिकना मुश्किल व्यापारी रेडी रेडी ही माल लेकर व्यापार करें।

इसे भी जरुर पढ़े : सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (5 सितंबर): सरसों में बड़ी गिरावट, इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, देखें ताजा रिपोर्ट

नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now