विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में सरसों के दाम स्थिर, देखें तेजी मंदी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली, 24 अगस्त सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट: विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में मंगलवार को सरसों के दाम स्थिर रहे। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव कल भी 6,925 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर टिके रहे। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें मंगलवार को एक-एक रुपए तेज होकर भाव क्रमशः 1385 रुपये और 1375 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2625 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।

केंद्र सरकार की नीतियों के कारण घरेलू बाजार में तेल मिलें वर्तमान में सिर्फ अपनी-अपनी जरुरत के अनुसार ही सरसों की खरीददारी कर रही है, जबकि चालू सीजन में उत्पादन अनुमान ज्यादा होने के कारण उत्पादक राज्यों में सरसों का बकाया स्टॉक पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है।

त्योहारी सीजन के चलते आने वाले दिनों में भी सरसों तेल में मांग बरकरार रहेगी, इसलिए सरसों की कीमतों में फिलहाल बड़ी गिरावट के आसार नहीं दिख रहे ।

इसे भी पढ़े : सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (22 अगस्त): बीते हफ्ते सरसों में गिरावट, इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, देखें ताजा रिपोर्ट

सरसों का भाव

हरियाणा की स्थानीय मंडियों में सरसों के रेट इस प्रकार रहे ..ऐलनाबाद 5700 से 6426 रुपए, सिरसा 5500 से 6200 रुपए , सिवानी 5900 से 6700 रुपए, मंडी आदमपुर 6299 रुपए, भट्टू 5700 से 6057 रुपए.

जबकि राजस्थान की स्थानीय मंडी नोहर में सरसों का भाव 5800 से 6370 रुपए, रावतसर 5500 से 6300 रुपए, संगरिया 5660 से 6326 रुपए, रायसिंहनगर 5600 से 6342 रुपए, सूरतगढ़ 5705 से 6121 रुपए, केसरीसिंहपुर 5650 से 6100 रुपए, श्री गंगानगर 5800 से 6341 रुपए, भवानी 5500 से 5900 रुपए, अलवर 6100 से 6450 रुपए, मथुरा 5650 से 6250 रुपए।

विदेशी बाजारों में तेजी

व्यापारियों के अनुसार मलेशिया में पाम तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई, जबकि शिकागों में सोया तेल के भाव शाम के सत्र में बढ़ गए। हालांकि इंडोनेशिया में पाम तेल उत्पादों की इन्वेंट्री लगातार बढ़ रही है, जिस कारण बाजार में चिंता है। हालांकि चीन में प्रतिकूल मौसम के कारण विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में सुधार देखा जा रहा है।

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी के नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में 77 रिगिंट की तेजी आकर भाव 4,237 रिगिंट प्रति टन हो गए। इस दौरान शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड, सीबीओटी पर सोया तेल की कीमतें आज इलेक्ट्रॉनिक व्यापार में शाम के सत्र में 0.07 फीसदी तेज हुई।

इंडोनेशिया के व्यापार मंत्री ने कहा है कि भारत 26 लाख टन पाम तेल उत्पादों के आयात के लिए प्रतिबद्ध है।

सरसों की कुल आमदन

देशभर की मंडियों में मंगलवार को सरसों की दैनिक आवक घटकर दो लाख बोरियों की हुई, जबकि सोमवार को आवक 2.15 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 90 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 10 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 40 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 15 हजार बोरी तथा गुजरात में 5 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 40 हजार बोरियों की आवक हुई।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now