सरसों में सीमित दायरे में कारोबार, जाने क्या चल रहा है सरसों का भाव

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली : तेल मीलों की सीमित मांग के चलते कल भी सरसों के भाव स्थिर बने हुए थे। हालांकि कल रक्षा बंधन के चलते अधिकाश मंडियों में कारोबार बंद रहा। इससे पहले बुधवार को जयपुर में सरसों कंडिशन का भाव 6975 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा . भाव बढ़ने की उम्मीद में स्टॉकिस्ट और किसान सरसों का स्टॉक होल्ड करके चल रहे हैं। देशभर की प्रमुख सरसों उत्पादक मंडियों में फिलहाल सरसों की दैनिक आवक 1.75 लाख बोरी से 2 लाख बोरी की दर्ज की जा रहा।

Palm Oil Oct ’22 (KOV22) (Price 12 August 2022)

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए पाम तेल अनुबंध का भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने तक बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज अक्टूबर डिलीवरी के लिए पाम तेल अनुबंध का प्राइस +5 रिंगित या +0.12% की तेजी के साथ 4,269 रिंगित प्रति टन पर कारोबार कर रहा है ।

कमजोर डॉलर और यूएसडीए की रिपोर्ट के पहले ट्रेडर्स द्वारा शार्ट पोजीशन स्कोर काटने के कारण कल शिकागो सोयाबीन वायदा में लगभग 1.50 प्रतिशत की तेजी रही।

जून महीने में इंडोनेशिया ने 2.33 मिलियन टन पाम तेल का निर्यात किया, जो कि पिछले साल की तुलना में 15% अधिक है। इंडोनेशिया पाम तेल एसोसिएशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जून महीने के अंत में वहां 6.68 मिलियन टन पाम तेल का स्टॉक था और उपरोक्त महीने में 3.3 मिलियन टन पाम तेल का उत्पादन हुआ है।

सरसों का ताजा भाव

श्री गंगानगर सरसों का भाव 5811 से 6512 रुपये
संगरिया 5750 से 6255 रुपये
चरखी दादरी 6500 से 6550 रुपये
दिल्ली 6600 से 6650 रुपये
शमसाबाद 7400 रुपये
दिगनेर 7400 रुपये
अलवर सलोनी 7400 रुपये
कोटा सलोनी 7400 रुपये
सुमेरपुर सरसों का भाव 6820 रुपये

चरखी दादरी
सरसों तेल एक्सपेलर) 1345 रुपये
सरसों खल (MUSTARD CAKE PRICE) : 2600 रुपये

दिल्ली सरसों तेल एक्सपेलर : 1355

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now