सरकार किसानों को देगी 7000 रुपए प्रति एकड़ का अनुदान, करना होगा ये काम, 31 अगस्त तक कराएं पंजीकरण

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

खेती बाड़ी समाचार: केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किसानों की आय बढ़ाने एवं कृषि कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए अपने अपने स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में देश के अनेक राज्यों में भू-जल का स्तर तेजी से नीचे गिर रहा है। जिसका विपरीत प्रभाव आम जनजीवन के साथ-साथ खेती पर भी दिखाई दे रहा है। हरियाणा प्रदेश भी इस समस्या से जुझ रहा हैं। राज्य की खट्टर सरकार द्वारा इस समस्या को रोकने के लिए धान की जगह अन्य वैकल्पिक फसलों की खेती करने या फिर खेत खाली छोड़ने पर प्रदेश के किसानों को प्रति एकड़ 7000 रुपये की प्रोत्साहन राशि (kisan anudan rashi) दे रही है।

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित “मेरा पानी मेरी विरासत” योजना (Mera Pani Meri Virasat Yojana) के तहत किसान धान की जगह दूसरी वैकल्पिक फसलें लगा कर इस योजना का लाभ उठा सकते है। गत वर्ष योजना का लाभ लेने वाले किसान इस बार फिर से योजना का लाभ उठा सकते है । योजना लाभ के लिए किसान 31 अगस्त तक अपना पंजीकरण करवा सकते है।

इन फसलों की खेती पर मिलेगा अनुदान

हरियाणा प्रदेश के ऐसे किसान जो अब से पहले धान की खेती करते आ रहे है वो धान की फसल की जगह अन्य चयनित फसलों की खेती करने या फिर खेत को खाली छोड़कर इस स्कीम लाभ उठा सकते है ।

हरियाणा के कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत पॉपुलर और सफेदा को भी वैकल्पिक फसलों की सूची में शामिल किया गया है । इस सूची में पहले से ही मक्का, कपास, खरीफ दलहन (अरहर, मूंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन व ग्वार), खरीफ तिलहन (मूंगफली, अरंड व तिल), चारा फसलें, बागवानी/सब्जी (खरीफ प्याज सहित) आदि फसलें शामिल है।

किसानों को मिलेगा 7000 रुपये/एकड़ का अनुदान

किसान अनुदान राशि : हरियाणा राज्य के किसान जो बासमती व गैर बासमती दोनों प्रकार के धान की जगह उपरोक्त वैकल्पिक फसलों की खेती करते हैं या खेत को खाली छोड़ते है तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा 7000/- रूपये प्रति एकड़ की अनुदान राशि सीधे पात्र किसानों के बैंक खातों में भौतिक सत्यापन उपरांत दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर 31-08-2022 तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।

इसे भी पढ़े : किसान कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर, यहाँ किसानों को मिलेगा खेती-किसानी का समाधान

ऐसे करें आवेदन

धान की खेती छोड़कर अन्य फसलों की खेती करने पर हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राज्य का कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें 31 अगस्त 2022 तक अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करना होगा। आवेदन करने की विस्तृत जानकारी यहाँ निचे प्रदान की जा रही है..

  • किसान को ऑनलाइन आवेदन के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके अलावा किसान अपने क्षेत्र के कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करके मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत अपने नाम को पंजीकृत करवा सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात कृषि विभाग की पुष्टि होने के बाद इस प्रोत्साहन राशि को आपके संबंधित खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now