मौसम अलर्ट टुडे : 12 जून 2021 का मौसम दक्षिण पंजाब व मध्य हरियाणा पर से गुजर रही द्रोणिका के कारण बरसात के बादल बन चुके हैं। मुक्तसर, भटिंडा, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, रोहतक, झज्जर, उत्तरी हनुमानगढ़ सहित शामली और मुज़फ्फरनगर में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात हो रही है।
अगले कुछ घण्टो में फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, भटिंडा, मानसा, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, रोहतक, झज्जर, दादरी, गुड़गांव, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, हनुमानगढ़ ( टिब्बी, संगरिया, हनुमानगढ़), अलवर, दौसा, करौली और मुज़फ्फरनगर व मेरठ में गरज़ और आँधी के साथ कही हल्की कही तेज़ बरसात होगी।

IMD जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ चुरू जिलों में आज दोपहर के बाद तेज अंधड़ (Speed 40-50 Kmph) व मेघगर्जन के साथ कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
13 जून 2021 का मौसम

दिनांक 13-14 जून के दौरान राज्य के उत्तरी भागों व भरतपुर, कोटा व जयपुर संम्भाग के जिलों में कहीं-कहीं थंडरस्टोर्म के साथ बारिश की सम्भावना है। शेष भागों में अगले दो दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा तथा उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा ।
15 जून 2021 का मौसम
दिनांक 15-16 जून को आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ (हवा की गति 40-50 Kmph) व बारिश होने की संभावना। जबकि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग में भी कुछ स्थानों पर आंधी-बारिश होगी।
Read Also: मंडी भाव 12 जून 2021: देखें आज के अनाज मंडियों में फसलों के ताजा रेट क्या रहे?